क्या होती हैं 'Rapid Testing Kits' और कैसे होता है Coronavirus का टेस्ट ? | ABP Uncut
ABP News Bureau | 20 Apr 2020 10:49 PM (IST)
Coronavirus ने पूरी दुनिया में हड़कंप मचा रखा है, कई देशों ने इसके टेस्ट की kits बना ली है और इन देशों में भारत भी शामिल है. किस तरह से होता है COVID -19 का टेस्ट, क्या होती हैं 'Rapid Testing Kits',क्या भारत के पास ये पर्याप्त हैं या नहीं इन सब चीज़ों के बारे में इस वीडियो में जानिये विस्तार से .