Student Politics के सबसे बड़े संगठन ABVP की पूरी कहानी, जिसका नाम JNU violence में आया | ABP Uncut Explainer
ABP News Bureau | 07 Jan 2020 08:57 PM (IST)
देश की छात्र राजनीति का एक अहम नाम है अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद. शॉर्ट फॉर्म एबीवीपी. 1949 में जब से ये संगठन बना, हमेशा चर्चा में रहा. और फिलहाल ये संगठन जेएनयू में हुई हिंसा के बाद फिर से चर्चा में है. इस संगठन के बनने के पीछे एक लंबी पृष्ठभूमि रही है, जिसके बाद ये फिलहाल दुनिया का सबसे बड़ा छात्र संगठन होने का दावा कर रहा है. ऐसे में इस वीडियो में जानिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की पूरी कहानी.