2000 जवानों पर कैसे भारी पड़ा हिडमा?
एबीपी न्यूज़ | 05 Apr 2021 08:42 PM (IST)
माड़वी हिडमा. एक नाम, जिसपर करीब 40 लाख रुपये का इनाम घोषित है. अगर इनामी अपराधियों की फेहरिस्त बनाई जाए तो कुछ चुनिंदा लोगों में शामिल. यह एक नक्सल कमांडर है, जिसकी हालिया पहचान ये है कि इसकी वजह से छत्तीसगढ़ के बीजापुर के सुकमा में 22 जवान शहीद हो गए हैं और 32जवान अब भी ज़िंदगी और मौत के बीच की जंग लड़ रहे हैं. माड़वी हिडमा पर देखिए अविनाश राय की रिपोर्ट.