Lockdown के दौरान Red ,Orange या Green Zone वालों को इन बातों का रखना है ध्यान | ABP Uncut
ABP News Bureau | 06 May 2020 12:30 AM (IST)
Lockdown 3.0 Updates: देश में जानलेवा कोरोना वायरस के बीच आज लॉकडाउन-3 की शुरूआत हो गई है. संक्रमण के खतरे के आधार पर पूरे देश को तीन श्रेणियों में बांटा गया है- रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन. इन जोन्स के मद्देनज़र कई रियायतें दी गई हैं, लेकिन कुछ सेवाएं और गतिविधियां ऐसी भी हैं, जिनपर पूरी तरह पाबंदी हैं.आपका जिला ग्रीन जोन में भले ही हो, लेकिन वहां भी कई सेवाओं और गतिविधयों में पाबंदी जारी है. जैसे- रेल परिवहन, अंतरराज्यीय बस परिवहन, मेट्रो रेल, अंतरराज्यीय आवागमन, स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान, सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल, जिम, स्विमिंग पूल, बार, सभागार, असेम्बली हॉल, सभी राजनैतिक, सामाजिक, शैक्षिक, सांस्कृतिक, धार्मिक न अन्य सामूहिक गतिविधियां, धर्मिक जुलूस, धर्म स्थल जन सामान्य बन्द रहेंगे.बसों का संचालन 50 फ़ीसदी सीटों की क्षमता के हिसाब से हो सकेगा. बसों और टैक्सियों को सिर्फ ज़िले के भीतर ही चलने की अनुमति होगी.