Coronavirus: Quarantine,Isolation और Social distancing के बीच का वो अंतर जो आप नहीं जानते |ABP Uncut
ABP News Bureau | 04 Apr 2020 06:51 PM (IST)
Corona दुनिया का सबसे बड़ा संकट. इतना बड़ा कि कमोबेश दुनिया के सारे देश इससे प्रभावित हैं. और इस बीमारी के सामने आने के साथ ही इससे बचाव की कोशिश की जा रही है. अब भी इलाज नहीं खोजा जा सका है. लेकिन डॉक्टरों के पास इससे बचाव की कुछ तरकीबें हैं. और इन तरकीबों के ईर्द-गिर्द घूम रहे हैं तीन शब्द, जिसे पूरी दुनिया इस्तेमाल कर रही है. पहला है क्वॉरंटीन, दूसरा है आइसोलेशन और तीसरा है सोशल डिस्टेंसिंग. इन तीनों शब्दों को कोरोना के संदर्भ में इस्तेमाल किया जा रहा है, लेकिन इन तीनों के बीच बड़ा अंतर है. वो क्या है, हम आपको बताने की कोशिश कर रहे हैं.