क्यों ट्विटर पर Paytm हुआ 'Binod', सोशल मीडिया पर आ गई Memes की बाढ़ | ABP Uncut
ABP News Bureau | 10 Aug 2020 09:06 PM (IST)
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर आजकल 'Binod' नाम का शख्स छाया हुआ है. बिनोद नाम से तरह-तरह के फोटो, चुटकुले वायरल हो रहे हैं. मीम्स की तो मानों, जैसे सोशल मीडिया पर अचानक बाढ़ सी आ गई है. लेकिन बहुत से लोगों को अभी भी जानकारी नहीं है कि आखिर ये बिनोद है कौन, कोई है भी या नहीं, पेटीएम से इसका लेना-देना है