केरल प्लेन क्रैश में हो सकता था और बड़ा हादसा, पायलट कैप्टन डीवी साठे की वजह से बच गए सैकड़ों लोग! | ABP Uncut
ABP News Bureau | 08 Aug 2020 07:54 PM (IST)
केरला में हुए प्लेन क्रैश में 18 लोगों की मौत हुई है, जबकि 100 से ज्यादा लोग घायल हैं. ये हादसा और भी बड़ा हो सकता था, लेकिन प्लेन के पायलट कप्तान डीवी साठे और co-pilot अखिलेश कुमार की वजह से सैकड़ों लोगों की जान बच गई. कैप्टन डीवी साठे और कैप्टन अखिलेश की सूझबूझ की वजह से प्लेन के साथ इतना बड़ा हादसा नहीं हो पाया. दोनों ने दो बार प्लेन को लैंड करवाने की कोशिश की, लेकिन मौसम खराब होने की वजह से नाकाम रहे. वीडियो में देखिए कौन हैं कैप्टन डीवी साठे और कैसे उन्होंने हादसे को टालने की हर संभव कोशिश की.