हाथरस गैंग रेप केस में कौन बचा रहा है डीएम प्रवीण कुमार को ? | ABP Uncut
ABP News Bureau | 04 Oct 2020 08:30 PM (IST)
हाथरस केस में भले ही यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सीबीआई जांच की सिफारिश कर दी हो ..पर फिलहाल सरकार की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही है.... हाथरस में 19 साल की दलित लड़की के साथ दबंगों ने कथित रुप से रेप किया . लेकिन पुलिस ने जिस तरह की कार्रवाई की उससे मामला बिगड़ा....काश हाथरस पुलिस ने समय रहते हुए कार्रवाई की होती तो इतना बखेड़ा खड़ा नहीं होता . इतनी जगहंसाई नहीं होती . इतनी बदनामी नहीं होती . वहीं इस घटना के बाद से हाथरस केस में डीएम प्रवीण कुमार की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं...और मायावती से लेकर प्रियंका गांधी तक सभी यही पूछ रहे हैं कि आखिर डीएम को सस्पेंड क्यों नहीं किया जा रहा है....तो आज बिन मांगा ज्ञान में बताऊंगी कि हाथरस मामले में कैसे निशाने पर आ गए डीएम प्रवीण कुमार...और पीड़िता के परिवार को डीएम पर क्यों नहीं है भरोसा और क्यों योगी सरकार डीएम पर कार्रवाई नहीं कर रही है...