क्या पश्चिम बंगाल चुनाव से हट गए हैं एआईएमआईएम मुखिया असदुद्दीन ओवैसी, बीजेपी-टीएमसी में फायदा किसका? Uncut
एबीपी न्यूज़ | 17 Mar 2021 10:18 PM (IST)
पश्चिम बंगाल चुनाव में असली लड़ाई फिलहाल बीजेपी Vs टीएमसी है. वहीं मामला त्रिकोणीय बनाने के लिए कांग्रेस-लेफ्ट-आईएसएफ भी है. लेकिन चुनाव के शुरू होने से पहले सबसे ज्यादा माहौल बनाया था एआईएमआईएम मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने. पहले उन्होंने फुरफुरा शरीफ के पीरजादा अब्बास सिद्दिकी से बात की. बात नहीं बनी तो अकेले ही लड़ने का फैसला किया. लेकिन अब बंगाल में उनकी पार्टी के प्रभारी रहे ज़मीरुल हसन ने पार्टी ही छोड़ दी है और इंडियन नेशनल लीग में शामिल हो गए हैं. ऐसे में एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने बंगाल के सियासी मैदान में ना उतरने का फैसला किया है. बिहार विधानसभा चुनाव में पांच सीटें जीतकर पॉलिटिकल पंडितों को चौंकाने वाले ओवैसी के इस कदम से बंगाल चुनाव में बीजेपी को फायदा होगा या टीएमसी को, बता रहे हैं अविनाश राय.