हर साल असम में क्यों आती है बाढ़, क्या सिर्फ ब्रह्मपुत्र नदी है वजह? | ABP Uncut
ABP News Bureau | 29 Jun 2020 10:36 PM (IST)
असम में फिर इस साल बाढ़ आई है. करीब 10 लाख लोग अब तक इस बाढ़ से प्रभावित हो चुके हैं. 20 लोगों की मौत हो चुकी है और बाढ़ अब और विकराल होती जा रही है. सवाल ये है कि आखिर क्या है ऐसा असम में कि वहां पर हर साल इतनी तबाही होती है और इसके बावजूद कोई भी सरकार इस तबाही को रोकने में नाकाम हो जाती है. आखिर क्यों और राज्यों की तुलना में असम को ही सबसे ज्यादा भुगतना पड़ता है और आखिर कैसे असम के लोग खुद को हर साल मानसिक तौर पर इस बाढ़ के लिए तैयार करते हैं, जानने के लिए देखिए ये वीडियो.