Bihar: चुनाव आयोग की नयी गाइडलाइन्स से परेशानी में नेता
ABP News Bureau | 23 Aug 2020 05:54 PM (IST)
केंद्रीय चुनाव आयोग ने कोरोना महामारी को देखते हुए कुछ नई गाइडलाइंस जारी की हैं. इनमें प्रत्याशियों के नामांकन से लेकर उनके चुनाव प्रचार करने तक के तरीके के बारे में बताया गया है. इसकी वजह से अब प्रत्याशी न तो जुलूस निकाल सकता है, न तो गाड़ियों का काफिला लेकर चल सकता है और न ही पहले की तरह रैलियां कर सकता है. इसकी वजह से सबसे ज्यादा असर आने वाले बिहार विधानसभा चुनाव और उसके प्रत्याशियों पर पड़ेगा. इन नए नियमों की वजह से प्रत्याशी का 'भौकाल' ही खत्म हो जाएगा, जो किसी चुनाव में जीत की गारंटी बनता है.