कोरोना के साए में हरिद्वार में होगा महाकुंभ मेला का आयोजन | ABP Uncut
ABP News Bureau | 24 Nov 2020 09:01 PM (IST)
दो महीने से कम समय में महाकुंभ का आयोजन हरिद्वार में होने जा रहा है. यात्रियों की भीड़ और कोरोना महामारी को देखते हुए मेला का सफलतापूर्वक आयोजन बहुत बड़ी चुनौती है. हरिद्वार में कुंभ मेला हर 12 साल में एक बार आयोजित होता है. इससे पहले 2010 में आयोजित होनेवाले कुंभ मेला में 1.62 करोड़ श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई थी. ये पहली बार है जब मेला 11 साल बाद ही होने जा रहा है. बताया जा रहा है कि 80 साल में दुर्लभ संयोग बन रहा है. भव्य मेला का समापन अप्रैल के अंत में खत्म होगा.