COVID 19:क्या Coronavirus testing की RT-PCR जैसी जटिल प्रक्रिया बन रही लड़ाई में दुश्मन?|ABP Uncut
एबीपी न्यूज़ | 21 Jun 2020 11:54 AM (IST)
वैज्ञानिक जहां COVID 19 vaccination के तरीके खोजने में लगे हैं, वहीं RT PCR टेस्टिंग के लिए स्टैण्डर्ड बना हुआ है. मगर अब वैज्ञानिक और भी नए और तेज़ टेस्टिंग को सामने लाने की कोशिश कर रहे हैं, जो RT PCR टेस्टिंग से ज़्यादा प्रभावी हो. जानिए इस वीडियो में कौन से नए टेस्ट्स हैं जो RT PCR के अलावा हमारे उपयोग में आए.