Coronavirus के डर से इन Countries ने lockdown क्यों नहीं किया ? l ABP Uncut
ABP News Bureau | 05 May 2020 04:51 PM (IST)
पूरी दुनिया में Coronavirus के मामले तेजी से बढ़ते ही जा रहे हैं। दुनिया के कई देशों में इस वक्त Lockdown चल रहा है। China, Spain, Britain जैसे कई देशों ने कुछ रियायत तो कुछ सख़्ती के साथ Lockdown किया है।वहीं भारत में Lockdown 3.0 चल रहा है। लेकिन कुछ देश ऐसे भी हैं जिनके यहां कोरोना के मामले तो हैं लेकिन उन्होंने lockdown नहीं किया। जानिए वो कौन कौन से ऐसे देश हैं जिन्होंने lockdown नहीं किया है और lockdown ना करने का असल कारण क्या है?