32 देशों के 239 Scientists का हवा से भी Covid 19 फैलने का दावा, मानने को तैयार नहीं है WHO। ABP Uncut
एबीपी न्यूज़ | 06 Jul 2020 10:57 PM (IST)
कोरोना मामले में चीन की मदद करने का आरोप झेल रहा WHO एक बार फिर सवालों के घेरे में है. दरअसल, 32 देशों के 239 वैज्ञानिकों ने कोरोना को लेकर ये दावा किया है कि कोरोनावायरस हवा के जरिए भी फैलता है. उन्होंने WHO पर इस सिलसिले में खतरे से बचाव के लिए चेतावनी न जारी करने का आरोप भी लगाया है. वहीं WHO अभी तक इस थ्योरी को मानने के लिए तैयार नहीं है. वीडियो में देखिए क्या है पूरा मामला ?