क्या आपका पालतू कुत्ता COVID 19 transmit कर सकता है?
ABP News Bureau | 26 Mar 2020 09:45 PM (IST)
विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, हांगकांग की एक महिला कोरोना से पीड़ित है। शुक्रवार को उनके कुत्ते में भी कोरोना की पुष्टि हुई है। हालांकि, वहां के स्वास्थ्य अधिकारियों ने इसे कम सकारात्मक बताया है। अब इस कुत्ते का अलग से इलाज किया जा रहा है और उसे एक पशु केंद्र में रखा गया है। अपने पालतू कुत्ते को कोविद 19 को संचारित करें या नहीं यह जानने के लिए यह पूरा वीडियो देखें