CAA-NRC Protest : Assam में हो रहा प्रदर्शन देश के दूसरे हिस्से से अलग कैसे है? | ABP Uncut Explainer
ABP News Bureau | 21 Dec 2019 05:15 PM (IST)
सीएए का पूरे देश में विरोध हो रहा है. चाहे वो दिल्ली हो, मुंबई हो, पश्चिम बंगाल हो, बिहार हो, यूपी हो, कर्नाटक हो या फिर नॉर्थ ईस्ट का राज्य असम. हर जगह प्रदर्शन हो रहा है. कुछ जगहों पर प्रदर्शन हिंसक हो गया है, गाड़ियों में आग लगा दी गई है. अब अगर सीएए को एक तरफ रख कर बात एनआरसी की करें तो ये तो सिर्फ असम में ही लागू है, फिर देश में कहीं भी हो रहे प्रदर्शन में इस एनआरसी इसका विरोध क्यों हो रहा है. जबकि विरोध तो सिर्फ असम में होना चाहिए था. और वहां हो भी रहा है. इसलिए इस वीडियो में आपको बताएंगे कि असम में हो रहा विरोध प्रदर्शन पूरे देश में हो रहे विरोध प्रदर्शन से कैसे अलग है.