Breaking: US कंपनी Pfizer ने बनाई Covid 19 वैक्सीन?
ABP News Bureau | 09 Nov 2020 09:39 PM (IST)
US कंपनी Pfizer ने Covid 19 की वैक्सीन के सफल होने का दावा किया है. फाइजर कंपनी के मुताबिक वैक्सीन के तीसरे फेज का ट्रायल चल रहा है और इसमें 90 फीसदी तक सफलता मिल गई है. US कंपनी Pfizer जर्मन कंपनी BioNtech के साथ मिलकर इस वैक्सीन को बना रही है. उम्मीद है कि इस साल के अंत तक वैक्सीन के करीब पांच करोड़ डोज तैयार हो जाएंगे और 2021 में कंपनी 130 करोड़ डोज तैयार कर लेगी.