MP को MLA बनाएगी BJP, पूरा होगा मोदी-अमित शाह का सपना, क्या करेंगी ममता?
एबीपी न्यूज़ | 16 Mar 2021 09:15 PM (IST)
बंगाल में सत्ता पर काबिज होने के लिए BJP ने अपने पुराने रिश्ते दांव पर लगाए हैं, अपने चार सांसदों का करियर दांव पर लगाया है और अपनी पूरी की पूरी प्रतिष्ठा दांव पर लगा रखी है. वहीं टीएमसी और ममता बनर्जी इसकी काट खोजने के लिए पूरी कोशिश कर रही हैं. क्या इस चुनाव में पहली बार बंगाल की सत्ता पर काबिज हो पाएगी बीजेपी या फिर ममता तीसरी बार बन जाएंगी सीएम और इस लड़ाई में किसका क्या है दांव पर, बता रहे हैं अविनाश राय.