Bihar Elections : क्या एनडीए से अलग होंगे चिराग पासवान, क्यों नहीं बन पा रहा तेजस्वी का महागठबंधन?
ABP News Bureau | 29 Sep 2020 08:21 PM (IST)
बिहार चुनाव के लिए नामांकन शुरू होने में कुछ ही दिन बचे हैं, लेकिन अभी तक उम्मीदवार तो दूर, गठबंधन तक तय नहीं हो पाया है. अभी तय नहीं है कि चिराग पासवान की लोजपा बीजेपी-जेडीयू गठबंधन वाली एनडीए का हिस्सा होगी या फिर वो अकेले चुनावी मैदान में उतरेगी. अभी ये तय नहीं है कि बिहार चुनाव में तेजस्वी यादव कांग्रेस, झामुमो और सीपीआई (एमएल) के साथ बने रहेंगे या फिर वामदल किनारा कर लेंगे. अभी ये भी तय नहीं है कि पप्पू यादव या फिर उपेंद्र कुशवाहा या फिर असदुद्दीन ओवैसी में से कोई एक तीसरा मोर्चा बना सकता है और उसमें कुछ सहयोगी दल जुटा सकता है. और ये सब पेच ऐसे वक्त में फंसा है, जब 1 अक्टूबर से चुनाव के लिए नामांकन शुरू हो जाएगा. क्या है सीटों के बंटवारे का पेच और क्यों फंस रहा है गठबंधन, क्यों नहीं काम आ रही बीजेपी की रणनीति, जानने के लिए देखिए ये वीडियो.
- हिंदी न्यूज़
- Uncut
- बिन मांगा ज्ञान
- Bihar Elections : क्या एनडीए से अलग होंगे चिराग पासवान, क्यों नहीं बन पा रहा तेजस्वी का महागठबंधन?