21 June को लगेगा सदी का सबसे बड़ा Solar Eclipse, सोशल मीडिया पर फैली दुनिया खत्म होने की अफवाह
ABP News Bureau | 19 Jun 2020 11:06 PM (IST)
हर साल-छह महीने में एक बार तो ये खबर ज़रूर आ जाती है कि अब दुनिया खत्म होने वाली ह। इस बार भी दुनिया खत्म होने की खबरें आ रही हैं और तारीख तय की गई है 21 जून,2020. तो क्या इस बार सच में दुनिया खत्म हो जाएगी. क्योंकि इस बार दावा किसी भविष्यवक्ता के कहने पर नहीं, एक वैज्ञानिक के कहने पर किया जा रहा है. या फिर हर बार की तरह इस बार भी सोशल मीडिया पर खाली बैठे लोगों के लिए ये सिर्फ एक मनोरंजन का साधन है. जानिये इस वीडियो में