अमिताभ हुए कोरोना पॉजिटिव, KBC के साथ इन प्रोजेक्ट्स पर फिलहाल लगा ब्रेक, जानिए अब कब आएगा KBC | ABP Uncut
ABP News Bureau | 12 Jul 2020 05:03 PM (IST)
अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन दोनों ही कोरोना पॉजिटिव है, दोनों की हालत अभी स्थिर है और उम्मीद भी यही है कि ये दोनों ही कोरोना से जंग जल्द से जल्द जीतें , लेकिन लाज़मी सी बात है कि पहले कि तरह एक दम फिट न परफेक्ट बन कर सेट्स पर वापस आने में फिलहाल वक़्त लगेगा। इसके बाद अमिताभ और अभिषेक के उन सभी प्रोजेक्ट को लेकर लोग चिंतित हो गए हैं, जिनसे वह जुड़े हैं। सवाल यह भी है कि क्या कौन बनेगा करोड़पति का नया सीज़न अपने तय समय पर शुरू हो पाएगा?क्यूंकि खबरे तो आयी थी कि KBC का प्रोमो वगैरह भी शूट हो चूका था , कौन कौन से प्रोजेक्ट्स पर पड़ेगा असर इसी पर मिलेगा आज का बिन माँगा ज्ञान