क्या चांद पर जीवित रह सकते हैं Tardigrades? आखिर क्या कहते हैं वैज्ञानिक l ABP Uncut
एबीपी न्यूज़ | 05 Jul 2020 11:28 PM (IST)
दुनिया भर में चांद पर जीवन की संभावनाओं की तलाश के मिशन जारी हैं. कई सारी खोज से पता चला है कि पृथ्वी के प्राकृतिक उपग्रह चांद पर जीवन संभव हो सकता है. वैज्ञानिकों का कहना है कि बेतहाशा रेडिएशन, भीषण गर्मी, ब्रह्मांड के सबसे ठंडे तापमान और बिना भोजन के दशकों तक जीवित रह सकने वाले जीव चांद पर जीवित रह सकते हैं. इस प्रजाति को जीवविज्ञान में टारटीग्रेड्स कहा जाता है. यह एक सूक्ष्मजीव है जिसे माइक्रोस्कोप की मदद से ही देखा जा सकता है. इस प्रजाति के जीव पृथ्वी पर पाए जाते हैं.