दौलत बेग ओल्दी से क्यों डरता है चीन? | ABP Uncut
ABP News Bureau | 26 Jun 2020 09:33 PM (IST)
चीन आदतन धोखेबाज है. उसने भारत को फिर धोखा दिया है. गलवान के बाद उसने फिर से डेपसांग प्लेन में भारतीय सेना को गश्त से रोकने की कोशिश की है. और ये डेपसांग प्लेन है दौलत बेग ओल्डी के पास, जिससे चीन को हमेशा खतरा रहता है. आखिर क्या है ये दौलत बेग ओल्डी, क्यों है चीन को इससे खतरा और क्या है भारत के लिए इसका सामरिक महत्व, जानने के लिए देखिए ये वीडियो.