MSP की मांग पर क्यों अड़े हैं किसान-टिकैत, MSP पर कानून क्यों नहीं बना रहे PM Modi?
करीब एक साल से ज्यादा का वक्त बीत चुका है, जब केंद्र सरकार ने किसानों से जुड़े तीन नए बिलों को कानून की शक्ल दी थी. लेकिन किसानों ने इसका विरोध कर दिया. विरोध भी एक साल से ज्यादा चला. अब भी चल रहा है. और फिर खुद प्रधानमंत्री मोदी देश के सामने आए. कहा कि वो तीनों कानूनों को वापस ले रहे हैं. इसके लिए लोकसभा से बिल भी पास हो गया है. लेकिन किसान अब भी डटे हुए हैं. विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. और कह रहे हैं कि एमएसपी पर कानून बने बिना वो आंदोलन खत्म नहीं करेंगे. लेकिन मोदी सरकार के मंत्री बार-बार ये कह रहे हैं कि एमएसपी पर कानून बनाना संभव नहीं है, क्योंकि इससे सरकारी खजाने पर करीब 17 लाख करोड़ का बोझ आएगा. लेकिन क्या ये सच है? क्या एमएसपी पर कानून बनाना सरकार के लिए संभव नहीं है. और क्या अभी जो एमएसपी किसानों को मिल रही है, वो किसानों की आमदनी दोगुनी करने के लिए पर्याप्त है, तफसील से बता रहे हैं अविनाश राय.