क्या मायावती के लिए एक और चंद्रशेखर बनेंगे आकाश आनंद?
अविनाश राय, एबीपी न्यूज़ | 04 Mar 2025 08:31 PM (IST)
उत्तर प्रदेश की सियासत में अपने वोट बैंक की तलाश में जुटी मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी में दरकिनार कर अपने लिए एक और मुसीबत मोल ले ली है. और इसके बाद सवाल उठने लगे हैं कि क्या मायावती के भतीजे आकाश आनंद ख़ुद मायावती के लिए बड़ी चुनौती बन जाएंगे और अब वो ख़ुद चंद्रशेखर की राह पर चल पड़ेंगे, जिससे मायावती की बची-खुची ताक़त भी खत्म हो जाएगी. आख़िर मायावती के फैसले का बसपा पर, बसपा के वोटरों पर, मायावती पर और उससे भी ज्यादा आकाश आनंद पर क्या होगा असर, और क्या अपने इस फैसले से बीएसपी को और कमजोर कर रही हैं मायावती, बता रहे हैं अविनाश राय.