Taiwan-China की जंग में 82 साल की Nancy Pelosi की भूमिका क्या, क्यों डर रहा है उनसे China | UNCUT
ABP Live | 03 Aug 2022 09:30 PM (IST)
इस एपिसोड में हम बात करने वाले हैं Taiwan, China और Nancy Pelosi की। अमेरिकी संसद की स्पीकर नैंसी पेलोसी (Nancy Pelosi) ताइवान (Taiwan) यात्रा को लेकर चीन (China) लगातार अमेरिका को अंजाम भुगतने की धमकी दे रहा है तो वहीं चीनी विदेश मंत्री (China Foreign Minister) ने चेतावनी दी है कि बीजिंग (Beijing) को नाराज़ करने वालों की खैर नहीं है. मगर चीन को पेलोसी का ऐसा क्या डर सता रहा है, क्या डर है चीन को पेलोसी से, जानेंगे आज इस एपिसोड में