एपसी-अखिलेश को छोड़ बीजेपी में क्यों गईं अपर्णा यादव, मुलायम परिवार में फूट का फायदा उठा पाएगी बीजेपी?
ABP News Bureau | 19 Jan 2022 08:46 PM (IST)
मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव अब अपनी पारिवारिक समाजवादी पार्टी छोड़कर बीजेपी के साथ हैं. उनकी इस बगावत से ये साफ हो गया है कि जैसे 2017 में चुनाव से पहले सपा मुखिया के घर बगावत हुई थी, अब कुछ-कुछ वैसा ही 2022 चुनाव से पहले हुआ है. हालांकि अपर्णा किसी बड़े जनाधार वाली नेता नहीं है कि सपा के वोट बैंक को खतरा हो, लेकिन मुलायम परिवार में सेंध लगाकर बीजेपी ने एक मनौवैज्ञानिक बढ़त हासिल कर ली है, जिसका फायदा 2022 चुनाव में पार्टी को मिल सकता है. पूरी कहानी बता रहे हैं अविनाश राय.