बड़ा दिल या बड़ी मज़बूरी, बीजेपी के मंत्री बनाना नीतीश को क्यों था जरूरी?
अविनाश राय, एबीपी न्यूज़ | 27 Feb 2025 12:19 PM (IST)
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कैबिनेट विस्तार में उनकी अपनी पार्टी जेडीयू के किसी भी नेता को मंत्री पद नहीं मिला और बीजेपी के एक मंत्री के इस्तीफे के बाद पहले से खाली 6 और कुल सात मंत्रीपद बीजेपी के खाते में गया. तो क्याइस चुनावी साल में सात के सात मंत्री पद और वो भी एक साथ बीजेपी को देकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपना बड़ा दिल दिखाया है या फिर नीतीश कुमार की है कोई सियासी मजबूरी, जिसके तहत उनकी बीजेपी की हर बात मानना है जरूरी, आख़िर क्या है चुनावी साल में बिहार में हुए कैबिनेट विस्तार की पूरी कहानी, जिसमें नीतीश कुमार ने बीजेपी की हर बात को चुपचाप मान लिया है, बता रहे हैं अविनाश राय.