कोविड पॉजिटिव हो रहे डॉक्टर, Omicron-Corona Wave से कैसे बचेगा भारत, लगेगा लॉकडाउन
ABP Live | 06 Jan 2022 08:37 PM (IST)
तीसरी कहिए, चौथी कहिए, पांचवी कहिए, अपनी सुविधा से जो चाहे कहिए, लेकिन मान लीजिए कि देश में कोरोना की लहर आ गई है. और इस लहर में आपको बचाने वाले डॉक्टर भी आपको बचाने में नाकाम साबित होंगे, क्योंकि वो खुद बीमार हैं. देश के हर बड़े शहर के डॉक्टर खुद कोरोना से पीड़ित हैं, लिहाजा अब आपको अपना खयाल खुद रखना है. भारत में एक दिन में करीब 91 हजार केस आ रहे हैं. दिल्ली में एक दिन में 15 हजार से ज्यादा केस आ रहे हैं. वहीं आईएमए (IMA) ने कहा है कि डॉक्टरों को हफ्ते में सात दिन सिर्फ 8 घंटे ही काम करेंगे और फिर उन्हें 14 दिन का क्वारंटीन करना होगा, क्योंकि उन्हें खतरा ज्यादा है. ऐसे में आने वाले दिनों में भारत में हालात कितने खराब हो सकते हैं, बता रहे हैं अविनाश राय.