दुनिया भर में क्यों ट्रेंड कर रहा था All Eyes on Rafah
अविनाश राय, एबीपी न्यूज़ | 29 May 2024 08:23 PM (IST)
ऑल आइज ऑन राफा. ये एक लाइन है, जो फिलवक्त पूरी दुनिया में गूंज रही है. और वजह है इज़रायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की जिद, जिसने फिलिस्तीन में तबाही मचा दी है. और इस तबाही की जद में आया हालिया शहर है राफा, जिसपर इज़रायल ने हमला करके 45 निर्दोष लोगों की जान ले ली है. अभी तक तो अपनी गलती मानने से इन्कार करने वाले नेतन्याहू भी राफा पर हुए हमले का बचाव नहीं कर पा रहे हैं. पहली बार नेतन्याहू अपनी गलती मान रहे हैं. लेकिन क्या दुनिया उनकी इस गलती के लिए उन्हें कभी माफ करेगी. क्या राफा में जो नरसंहार हुआ है, उसके बाद नेतन्याहू हमास के साथ अपनी जंग को खत्म करेंगे या फिर इस बर्बरता के बाद भी जारी रहेगा फिलिस्तीन पर इजरायल का कहर, बता रहे हैं अविनाश राय.