बार -बार विवादों में फंसने वाले कौन हैं T Raja Singh? जिनके खिलाफ कई धाराओं में दर्ज हुआ केस
ABP Live | 23 Aug 2022 08:13 PM (IST)
BJP MLA T Raja Singh के पैगंबर मोहम्मद पर दिए कथित विवादित बयान पर हैदराबाद (Hyderabad) में जमकर प्रदर्शन हुआ. टी राजा को हैदराबाद सिटी टास्कफोर्स और शाहीनयथगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब टी राजा का नाम चर्चा में आया हो. कौन हैं T Raja Singh और क्यों वो बार- बार अपने शब्दों के कारण विवादों में फंस जाते हैं. ये जानने के लिए देखिए Uncut की ये रिपोर्ट.