हमेशा अपने फैसलों से चर्चा में रहे Justice U.U. Lalit कौन हैं
ABP Live | 26 Aug 2022 06:15 PM (IST)
Justice Uday Umesh Lalit भारत के 49वें CJI ( Chief Justice of India) होंगे .सुप्रीम कोर्ट ( Suprem Court) के पूर्व मुख्य न्यायाधीश N. V. Ramana ने जस्टिस ललित के नाम की सिफारिश उनके उत्तराधिकारी के रूप में की थी. जस्टिस ललित ने अभी तक के अपने कार्यकाल में कई बड़े फैसले लिए हैं. उन फैसलों से जुड़े पहलुओं को जानने के लिए देखिए Uncut की ये रिपोर्ट.