PM Modi-FM Nirmala Sitharaman से Budget 2023-24 में RSS ने मांगा OPS, Cow University पर क्या करेंगे?
ABP Live | 02 Dec 2022 07:55 PM (IST)
#oldpensionscheme #oldpension #nps #newpensionscheme #rss #mohanbgahwat #breakingnews #live #uncut #budget2023 #nirmalasitharaman
क्या राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सबसे दुखती रग पर हाथ रख दिया है. क्या अब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े संगठन भी पीएम मोदी और उनके मंत्रियों से उन्हीं चीजों की मांग करने लगे हैं, जो मांगे विपक्षी कांग्रेस पिछले आठ साल से करती आ रही है और क्या संघ की इन मांगों को नजरंदाज करना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए ऐसे वक्त में आसान होगा, जब लोकसभा चुनाव में करीब-करीब डेढ़ साल का ही वक्त बचा है, बता रहे हैं अविनाश राय.