असद का खेल खत्म, क्या सीरिया पर कब्जा करेगा इजरायल-तुर्की?
अविनाश राय, एबीपी न्यूज़ | 10 Dec 2024 07:32 PM (IST)
सीरिया में बशर-अल-असद के तख्तापलट के बाद सबसे बड़ा सवाल ये है कि अब सीरिया पर किसकी हुकूमत होगी. क्या जिस विद्रोही संगठन हयात तहरीर अल-शाम यानी कि एचटीएस के नेतृत्व में ये पूरा तख्तापलट हुआ, उसके मुखिया अबू मोहम्मद अल जुलानी अब सीरिया के नए शासक होंगे. या फिर सीरिया पर अब इजरायल की ही हुकुमत होगी, जिसके लिए वो लंबे वक्त से इंतजार कर रहा था. या फिर सीरिया कई हिस्सों में टूट जाएगा और उसके हर एक हिस्से पर दुनिया के अलग-अलग देश कब्जा कर लेंगे. आखिर अब सीरिया का भविष्य क्या है, बता रहे हैं अविनाश राय