क्या है चीन की वुल्फ वॉरियर नीति?
Swarna | 17 Oct 2022 08:56 PM (IST)
शी जिंगपिग (#XiJinping) की राजनीति कई तरीकों से अनूठी हैं. उनकी राजनीति का एक पहलू है वुल्फ वॉरियर नीति (#WolfWarriorDiplomacy). साल 2015 में चीन में एक फिक्शन फिल्म आई थी, 'वुल्फ वॉरियर' और यहीं से इस शब्द का चलन काफी ज्यादा बढ़ा. इस नाम ने चीनी राजनीति के लिए प्रेरणा का काम किया. तो आखिर क्या है ये नीति जानने के लिए देखिए #uncut की ये रिपोर्ट.