हेलीकॉप्टर क्रैश पर Indian Air Force ने क्या कहा?
ABP News Bureau | 10 Dec 2021 08:36 PM (IST)
देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ रहे जनरल बिपिन रावत के हेलिकॉप्टर हादसे में शहीद हो जाने के बाद इंडियन एयर फोर्स की ओर से बड़ा बयान आया है. एयरफोर्स ने कहा है कि इस हादसे की जांच की जा रही है. और जब तक जांच पूरी नहीं होती, किसी तरह की साजिश या किसी और संभावना पर बात करना ठीक नहीं है. वहीं ब्रिगेडियर एलएस लिड्डर की पत्नी और बेटी ने ऐसी बात कही है कि सुनकर किसी का भी दिल पिघल जा रहा है. पूरे देश ने अपने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ समेत जाबांज अधिकारियों को नम आंखों से विदाई दी है.