पश्मिची देश के अधिकारियों का चौंकाने वाला दावा, Russian Soldiers पर अपने ही अधिकारी को मारने का आरोप
ABP News Bureau | 26 Mar 2022 08:21 PM (IST)
यूक्रेन रूस के बीच लगभग एक महीने से युद्ध चल रहा है. इस जंग में हजारों लोगों की जान जा चुकी है जबकि लाखों लोग देश छोड़ पड़ोसी देशों में पलायन कर गए हैं. एक तरफ जहां रूस यूक्रेन के लगभग सभी बड़े शहरों को बर्बाद कर चुका है वहीं लगातार हमलों के बाद भी यूक्रेन या रूस में से कोई पीछे हटने को तैयार नहीं है. इस बीच वेस्टर्न अधिकारियों का दावा है कि जंग लड़ रहे रूसी कर्नल को रूसी सैनिकों के ही टैंक से कुचलकर मार दिया है. दरअसल ये कर्नल यूक्रेन में सेना की एक टुकड़ी को लीड कर रहे थे, वहीं इनकी मौत के बाद रूसी सेना को काफी नुकसान झेलना पड़ सकता है. पश्चिमी अधिकारियों की माने तो रूसी सेना ने 37 वीं मोटर राइफल ब्रिगेड के कमांडर यूरी मेदवेदेव को जानबूझकर निशाना बनाया गया था क्योंकि उनकी यूनिट में हताहतों की संख्या पर गुस्सा था.