विक्रम संपत की किताब 'Savarkar A Contested Legacy' आंखे खोल देगी! | Uncut
ABP News Bureau | 03 Aug 2021 09:30 PM (IST)
विनायक दामोदर सावरकर एक ऐसा नाम है, जिसको लेकर एक पक्ष वीर कहता रहता है और दूसरा पक्ष माफीवीर. लेकिन सावरकर इन दोनों के बीच भी कहीं हैं. इतिहासकार विक्रम संपत ने सावरकर पर दो खंडों में विस्तृत किताब लिखी है. पहले खंड का नाम है Savarkar : Echoes From A Forgotten Past और दूसरी किताब का नाम है Savarkar : A Contested Legacy. सावरकर के छुए-अनछुए पहलुओं पर विक्रम संपत के साथ लंबी बातचीत की है अविनाश राय ने. देखिए सावरकर के जीवन पर आधारित ये खास बातचीत.