#UPElection2022 से India में आएगी Covid 19 3rd Wave, Election में Omicron पर लापरवाही पड़ेगी भारी|
ABP Live | 17 Dec 2021 08:39 PM (IST)
कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन पूरी दुनिया में तेजी से पैर पसार रहा है. 70 से भी ज्यादा देश इस नए वायरस की चपेट में हैं. भारत में भी अब तक करीब 100 केस ओमिक्रॉन के आ चुके हैं. डब्ल्यूएचओ कह ही चुका है कि ओमिक्रॉन खतरनाक है. ब्रिटेन, डेनमार्क और अमेरिका में परेशानी बढ़ ही रही है. मिस वर्ल्ड जैसा इवेंट भी रोक दिया गया है. लेकिन भारत में आने वाले दिनों में पांच राज्यों में विधानसभा के चुनाव हैं. इनके लिए रैलियां शुरू भी हो चुकी हैं. और अधिसूचना के बाद रैलियां बढ़ेंगी तो आशंका है कि कोरोना भी इतना बढ़ जाएगा की तीसरी लहर आ जाएगी. देखिए अविनाश राय की स्पेशल रिपोर्ट.