काबुल अटैक: यूएनएससी का तालिबान पर यू-टर्न, इंडिया के टीएस त्रिमूर्ती हैं प्रेसिडेंट, क्या करेंगे पीएम मोदी?
ABP News Bureau | 30 Aug 2021 07:44 PM (IST)
लगता है कि अफगानिस्तान में काबिज तालिबान को अब पूरी दुनिया मान्यता देने का मन बना रही है. शायद यही वजह है कि संयुक्त राष्ट्र संघ जैसी संस्था में तालिबान को लेकर जो हुआ है, वो अब तक के इतिहास में कभी नहीं हुआ था. और खास बात ये है कि तालिबान को लेकर जब ये फैसला किया गया है तो संयुक्त राष्ट्र संघ की सुरक्षा परिषद का अस्थायी अध्यक्ष हमारा देश भारत है, जिसके नेतृत्व में ये फैसला किया गया है. इसलिए अब सवाल अमेरिका के साथ-साथ भारत और तालिबान को लेकर उसके रवैये पर उठ रहे हैं. वीडियो में देखिए पूरा मसला.