Parliament से किन नियमों के तहत निलंबित होते है सांसद
ABP Live | 29 Jul 2022 04:18 PM (IST)
18 जुलाई से शुरू हुए मानसून सत्र में विपक्षी ( Opposition) सांसदों के धरने नारेबाजी और असंसदीय व्यवहार की कई खबरें सामने आई. जिसके बाद 24 सांसदों को सदन से निलंबित कर दिया गया. इस वीडियो में हम जानेंगे कि आखिर किन नियमों के तहत सांसदों को सदन से बाहर निकाला जाता है.