Neeraj-Harnaaz की हुई तुलना, लोगों ने जमकर लताड़ा
ABP Live | 17 Dec 2021 08:07 PM (IST)
मीम पेज ने Harnaaz Kaur Sandhu और Neeraj Chopra की तस्वीरों को शेयर किया है. तस्वीर में Neeraj Chopra भारत की जर्सी पहने और अपना गोल्ड मेडल हाथ में लिये खड़े हैं. वहीं दूसरी तरफ Harnaaz Kaur Sandhu अपने 'इंडिया' वाले सैश को डाले स्विमवियर में खड़ी हैं. मीम पेज ने इसे पोस्ट को कैप्शन दिया, ''लड़के कैसे सोचते हैं कि वो अपने देश को गर्व महसूस करवा सकते हैं और लड़कियां कैसे सोचती हैं.''