Tomato Flu: कैसे होता है Tomato Flu| क्या है symptoms| Monkeypox से है ज्यादा ख़तरनाक| Corona Virus
ABP Live | 22 Aug 2022 07:59 PM (IST)
कोरोना और मंकीपॉक्स के बाद अब भारत में Tomato Flu का प्रकोप देखा जा रहा है. भारत में पैर जमा रही इस नई बीमारी 'टोमैटो फ्लू' को लेकर डॉक्टरों ने अलर्ट किया है. इस बीमारी के Kerala और Odisha में कई मामले पाए गए हैं. 'टोमैटो फ्लू' के मामले सबसे पहले केरल के कोल्लम में 6 मई को सामने आए थे. लैंसेट की रिपोर्ट के अनुसार अब तक इससे करीब 82 बच्चे संक्रमित हो चुके हैं. ये बच्चे 5 साल से कम उम्र के हैं.