COVID Latest News: भारत में बढ़ रहे हैं ओमिक्रोन के मामले, इन दो राज्यों में हैं सबसे ज़्यादा केस
ABP News Bureau | 10 Dec 2021 12:20 PM (IST)
देश में जानलेवा कोरोना वायरस (Coronavirus) का प्रकोप बरकरार है. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 8 हजार 503 नए केस सामने आए हैं. वहीं, 624 लोगों की मौत हो गई. देश में अबतक कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट के 23 मामले सामने आ चुके हैं. जानिए आज देश में कोरोना की ताजा स्थिति क्या है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या 94 हजार 943 है. वहीं, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 74 हजार 735 हो गई है. आंकड़ों के मुताबिक, कल 7678 रिकवरी हुईं, जिसके बाद अभी तक 3 करोड़ 41 लाख 5 हजार 66 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.