जम्मू-कश्मीर: तीसरा आतंकी हमला, क्या चुनावी प्रक्रिया शुरू होने का गुस्सा निकाल रहे आतंकी संगठन?
ABP News Bureau | 28 Jun 2021 09:15 PM (IST)
अभी हाल के दिनों में केंद्र सरकार की ओर से धारा 370 खत्म किए जाने के बाद जो सख्ती की गई थी, उससे लगा था कि स्थितियां सुधर रही हैं. खुद पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर के सियासी दलों से बातचीत कर परिसीमन के बाद विधानसभा चुनाव करवाने की पहल की थी, लेकिन इसके बाद एक के बाद एक हुए तीन आतंकी हमलों ने कश्मीर में फिर से आतंकवादियों की सक्रियता को पुख्ता कर दिया है. ऐसा लग रहा है कि आतंकियों को चुनावी प्रक्रिया की बहाली से इतनी दिक्कत है कि उन्होंने अब ड्रोन अटैक शुरू कर दिए हैं. साथ ही उन्होंने घर में घुसकर सुरक्षाबलों को निशाना बनाने की पुरानी तरकीब भी अपनानी शुरू कर दी है. देखिए अविनाश राय की रिपोर्ट.