T20 World Cup 2022: Australia में गंभीर आरोप में गिरफ्तार हुआ Sri Lankan Opener
ABP News Bureau | 06 Nov 2022 07:26 PM (IST)
ऑस्ट्रेलिया में हो रहे वर्ल्ड कप के बीच एक बड़ा मामला सामने आया है. गंभीर आरोप में एक श्रीलंकाई प्लेयर को अरेस्ट किया गया है. प्लेयर का नाम है दानुष्का गुनाथिलाका. गुनाथिलाका के अरेस्ट के बीच उनकी पूरी टीम ऑस्टेलिया से घर वापसी कर चुकी है. मामला डेटिंग एप से मिलने और कसेंट वॉयलेट करने का है. पूरा मामला जानने के लिए देखें ये स्टोरी. ज़रूरी स्टोरीज़ के लिए आप अनकट को फेसबुक, यूट्यूब और इंस्टा पर फॉलो ज़रूर कर लीजिएगा.