Supreme Court Hijab Judgement: हिजाब बैन पर बंटी सुप्रीम कोर्ट के दो जजों की राय, अब आगे क्या होगा?
ABP News Bureau | 13 Oct 2022 05:28 PM (IST)
फरवरी में शुरू हुआ हिजाब बैन का मामला ख़त्म होता नहीं दिख रहा. सुप्रीम कोर्ट के फैसले में भी न्यायधिशों की राय बंट गई. जिनकी वजह से ये मामला ज़िंदा रहेगा उनका नाम है जस्टिस सुधांशु धुलिया. जस्टिस धुलिया का कहना है कि हिजाब सिर्फ और सिर्फ च्वाइस का मामला है. ऐसा कहते हुए उन्होंने कर्नाटक हाई कोर्ट के फैसले को किनारे कर दिया. और अब मामला सुप्रीम कोर्ट चीफ जस्टिस के पास चला गया है. पूरा मामला जानने के लिए देखें ये स्टोरी. लेकिन सबसे पहले आप अनकट को फेसबुक, इंस्टा और यूट्यूब पर ज़रूर फॉलो कर लें. #BinMangaGyan