हाथरस कांड की जांच में एसआईटी से भी कैसे बच गया बाबा भोले?
अविनाश राय, एबीपी न्यूज़ | 09 Jul 2024 07:38 PM (IST)
121 लोगों की मौत और ऐक्शन के नाम पर सस्पेंशन. ये है हाथरस कांड का सच, जिसमें यूपी सरकार की बनाई हुई एसआईटी ने इस हादसे के जिम्मेदार बाबा भोले को बचाते हुए अपने अफसरों पर सस्पेंशन वाला ऐक्शन लिया है. न बाबा जिम्मेदार और न ही बाबा के लोग, जिम्मेदारी भीड़ की और लापरवाही भीड़ को मैनेज करने वाले प्रशासन की. बस...हो गया हाथरस कांड में 121 लोगों की मौत पर न्याय. और अब बाकी है तो सिर्फ राजनीति जिसके एक सिरे पर बीजेपी, कांग्रेस और समाजवादी पार्टी जैसी मुख्यधारा की पार्टियां हैं, तो दूसरे सिरे पर अकेले मोर्चा संभाल रखा है मायावती ने, जिनको अब चंद्रशेखर आजाद का भी साथ मिल गया है. पूरी खबर बता रहे हैं अविनाश राय.