सुप्रीम कोर्ट ने UP सरकार से मांगी रिपोर्ट, कांग्रेस ने BJP से पूछे सवाल!
ABP News Bureau | 07 Oct 2021 08:29 PM (IST)
लखीमपुर खीरी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने अब सख्त रुख अख्तियार कर लिया है. वहीं उत्तर प्रदेश पुलिस का रवैया अब भी ढुलमुल है. यही वजह है कि सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार को एक दिन का वक्त देते हुए पूछा है कि सरकार बताए कि इस मामले में कितनी एफआईआर दर्ज हुई, कितनों को गिरफ्तार किया और जांच आयोग बनाने का स्टेटस क्या है. वहीं कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर सवाल उठाते हुए आशीष की गिरफ्तारी की मांग की है, जिसे लेकर बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने भी ट्वीट किया है और कहा है कि गिरफ्तारी होनी चाहिए. पूरा मामला बता रहे हैं अविनाश राय.